खोडा में बिना मान्यता प्राप्त तीन स्कूल सील
प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने खोड़ा में बिना मान्यता संचालित किए जा रहे तीन स्कूलों को सील कर दिया

गाजियाबाद। प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने खोड़ा में बिना मान्यता संचालित किए जा रहे तीन स्कूलों को सील कर दिया। मार्च में इन स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया था। इनमें करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं। एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अगुवाई में शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिसबल के साथ खोड़ा के मात्रिका विहार पहुंचे ओर उन्होंने रामानुज पब्लिक स्कूल, पाराशर पब्लिक स्कूल और प्रशांत पब्लिक स्कूल को सील किया।
एसडीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग अभियान चलाकर बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को चिह्नित कर रहा है। इन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। स्कूल संचालकों की लापरवाही से इन बच्चों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है।
जब शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे तो प्रशांत पब्लिक स्कूल में 20, पाराशर पब्लिक स्कूल में 25 और रामानुजम पब्लिक स्कूल में 40 बच्चे पढ़ रहे थे। टीम ने बच्चों को घर भेजा और स्कूलों को सील कर दिया।


