सुंदर भाटी गिरोह के तीन लुटेरे पकड़ाए
थाना सिहानी गेट पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सुन्दर भाटी गिरोह के तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सुन्दर भाटी गिरोह के तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से एक लईसेंसी पिस्टल 32 बोर व दो अदद तमंचा एक स्कूटी व दिल्ली से लूटे हुए एक लाख तैतीस हजार रुपए बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा अपराधियों के धरपकड़ अभियान में आज सिहानी गेट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। एसपीसीटी आकाश तोमर ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की तीन लुटेरे अवैध असलहा सहित आरडीसी की तरफ रेलवे फाटक पार करते हुए मेरठ की तरफ जाएंगे। जिन्होंने दिल्ली में 13 नवम्बर को पेट्रोल पंप कैश वैन से 35 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान राजनगर एक्टेंशन से एक लाईसेंसी पिस्टल भी लूटी हुई उनके पास है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए धर्मेन्द्र लांबा, ब्रजमोहन, भूपेन्द्र सिंह, मनोज और विशाल राठी के नेत्रत्व में डीपीएस स्कूल के घेरा डाल लिया। कुछ समय बाद पुलिस को एक काले रंग की स्कूटी आते हुए दिखाई दी जिसपर तीन लड़के सवार थे। पुलिस के हाथ देने पर स्कूटी सवार तीनों बदमाश भागने लगे। तभी पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए तीनो आरोपी रोबिन पुत्र रोहताश निवास लहडरा बहादुरगढ़ हापुड़, अंकुर पुत्र मांगेराम सिंह निवास लहडरा बहादुरगढ़ हापुड़ और प्रदीप कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवास नेकनान पुर नानई बहादुरगढ़ हापुड़ बलराज भाटी व सुंदर भाटी गैंग का शार्प सूटर है ।
तथा 2014 मे बसपा नेता अमरपाल जाटव की हत्या का भी आरोपी है। इसके साथ ही 2016 में ये तीनो बहादुरगढ़ क्षेत्र में नीरज की भी हत्या के आरोपी है।


