शिवपुरी में लूट के रुपए के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने लूट के रूपए के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने लूट के रूपए के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख नब्बे हजार नगद, दो मोटर साइकिल, एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने कल यहां पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम नंदकिशोर धाकड़ (23) निवासी ग्राम चितारा जिला शिवपुरी, सतीश धाकड़ (24) निवासी ग्राम अकावद कला और राजेश धाकड़ (23) निवासी ग्राम रिछाई दोनों जिला गुना के बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके इन सभी कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
इनके द्वारा गुना जिले के नाना खेड़ी क्षेत्र में भी लूट की वारदात करना स्वीकार किया गया है। इन बदमाशों द्वारा 23 मई को शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र में कियोस्क काउंटर संचालक अनिल धाकड़ से भी 2 लाख 64 हजार रुपए लूटे गए थे। तब से पुलिस द्वारा इनकी लगातार तलाश की जा रही थी। कल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


