राहगीरों से लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
थाना लिंक रोड पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया

गाजियाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस ने आरोपियों को बीती रात लूटे हुए सामान के खरीद फरोख्त के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, एक चाकू और चोरी की एक स्कूटी बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी वसिम निवासी सब्जी मंडी और जय प्रकाश वेस्ट विनोद नगर शातिर किस्म के लूटेरे है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लोगों से लूटकर माल को वह उचित कीमतों में बेचकर अपना खर्च चलाते थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा थाना लिंकरोड पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी (प्रोमोद निवासी कड़कड़ मॉडल) को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म लूटेरा है वह कई दिनों से फरार चल रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।


