Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना में ड्यूटी से बचने को झूठ बोला तो तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, बहाल
दिल्ली पुलिस ने अपने तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के एक ही दिन बाद बहाल भी कर दिया। तीनों सिपाही दिल्ली मैट्रो में शास्त्री पार्क पर तैनात थे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपने तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के एक ही दिन बाद बहाल भी कर दिया। तीनों सिपाही दिल्ली मैट्रो में शास्त्री पार्क पर तैनात थे। तीनों सिपाहियों को डीसीपी मेट्रो का काम देख रहे हरेंद्र सिंह ने सस्पेंड किया। यह तीनों सिपाही बार बार ड्यूटी से गायब हो रहे थे। अलग अलग बहाने बना रहे थे। इनकी बातों पर शक हुआ तो महकमे ने जांच कराई।
जांच के दौरान तीनों सिपाहियों का झूठ पकड़ा गया। पता चला कि, तीनों सिपाही कोरोना से खौफजदा थे। इसलिए किसी न किसी बहाने से ड्यूटी से बच रहे थे। लिहाजा डीसीपी ने इन तीनों को सस्पेंड किया उसके बाद अगले ही दिन बहाल भी कर दिया।
Next Story


