ग्रामीणों के साथ झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल
बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के नदियामा मोड़ के समीप आज सड़क जाम कर धरना दे रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए झड़प एवं पथराव में तीन पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के नदियामा मोड़ के समीप आज सड़क जाम कर धरना दे रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए झड़प एवं पथराव में तीन पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नदियामा मोड़ के पास एक निजी जमीन पर निर्माण को लेकर हुए विवाद में पीड़ित व्यक्ति द्वारा दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था।
जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी ।
सूत्रों ने बताया कि जाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की तो ग्रामीण अधिक उग्र हो गये और पथराव शुरू कर दिया।
तमाम कोशिशों केे बावजूद ग्रामीण जब नहीं माने तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस झड़प मे तीन पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को सन्हौला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटनास्थल पर दंडाधिकारी के देखरेख में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। स्थिति सामान्य है।


