भूमि विवाद में तीन लोगों की हत्या
बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में आज भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में आज भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पोखरामा गांव निवासी रामशेखर सिंह का गांव के ही कुछ लोगों के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
विवादित भूमि पर आज सुबह रामशेखर सिंह और उसका पुत्र संजीव सिंह जब धान की रोपाई करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गये और दोनों पक्ष के बीच कहा-सुनी हो गई।
देखते ही दिखते विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने रामशेखर समेत वहां मौजूद अन्य लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की ।
इस घटना में किसान रामशेखर सिंह ,संजीव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रिपू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से जब घायल रिपू को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई ।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गये। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है । घटना के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है ।


