डाक घर अधिकारी के घर पार्सल से विस्फोट तीन लोग घायल
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक डाक अधिकारी के घर पार्सल से आए सामान में आज सुबह विस्फोट के चलते तीन लोग घायल हो गए

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक डाक अधिकारी के घर पार्सल से आए सामान में आज सुबह विस्फोट के चलते तीन लोग घायल हो गए।
विस्फोट में डाकघर केंट के प्रभारी प्रवर अधीक्षक का डॉक्टर पुत्र भी घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक सागर सतेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला मुख्यालय से दस किमी दूर स्थित उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया के आनंद नगर में डाक घर केंट के प्रभारी प्रवर अधीक्षक केके दीक्षित के घर कल दोपहर कोई पार्सल दे गया था।
पार्सल आज सुबह उनके परिजन ने खोला तो एकदम विस्फोट हो गया।
हादसे में उनका पुत्र मनु दीक्षित, भाई गोलू और एक अन्य व्यक्ति देवीसिंह घायल हो गया। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। प्रथम दृष्टतया पार्सल में रेडियो बम से विस्फोट बताया जा रहा है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाया है।


