प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गये

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में दुबरा जगदीशपुर गांव निवासी कमलेश पटेल पत्नी संगीता देवी (28) अपने एक साल के बेटे सुनील के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल मऊआइमा के गांव कटका से शुक्रवार
की देर शाम वापस लौट रहा था। कमलेश सोरांव के कुरूगांव के सामने हाइवे स्थित एक ढ़ाबे के पास मोटरसाइकिल खड़ीकर लघुशंका करने गया था। इसी दौरान वाराणासी की तरफ से तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल के पास खडी संगीता और बेटे को टक्कर मार दी और कुछ दूर जाकर कार पलट गयी। संगीता रक्षाबंधन पर मायके भाई को राखी बांधने गयी थी।
उन्होने बताया कि संगीता और उसके बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि कार सवार किशोर मोहम्मद आमिर, इजहार और गोलू को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मोहम्मद आमिर को मृत घोषित कर
दिया। हालांकि पुलिस गंभीर रूप से घायलों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकी।


