मुजफ्फरनगर में एक किसान समेत तीन लोगों ने आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज एक किसान समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज एक किसान समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली ।
पुलिस प्रवक्ता यहां बताया कि सिखेडा निवासी करीब 60 वर्षीय किसान सौदान सिंह ने खेत में नलकूप पर फांसी लगा लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई । ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच से पता चला कि सौदान सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप का मुकदमा भी दर्ज था। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।
इसके अलावा भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी 25 वर्षीय कुलदीप उर्फ काला ने अपने घर के बरामदे में लगे कुंदे मे फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई । हत्या का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
प्रवक्ता ने यहां बताया कि तीसरी घटना मंडी इलाके में एक युवक ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से सहारनपुर के लिए रवाना हुई अम्बाला पैसेन्जर ट्रेन के आगे भोपा पुल के नीचे छलांग लगा दी । युवक की तत्काल मत्यु हो गई । उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं ।


