सारण में तीन लोगों की डूबकर मौत
बिहार में सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरूवार को तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई

छपरा। बिहार में सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरूवार को तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रायगढ़ा गांव निवासी 40 वर्षीय जगजीतन मांझी शौच करने के लिए गंडकी नदी की तरफ गए हुए थे, जहां पैर फिसलने से वह नदी में डूब गए जिससे उसकी मौत हो गई ।
सूत्रों ने बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा - चिरांद मुख्य पथ पर जिगना गांव के समीप बिकाऊ महतो की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और राजेश महतो की 09 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी सड़क पार करने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इस घटना में काजल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उषा कुमारी मौत इलाज के दौरान स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


