सतना में अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मृत्यु
मध्यप्रदेश के सतना जिले में अलग -अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में अलग -अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने आज कहा कि जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के नया गांव में कल घर में खेल रही पांच वर्षीय बालिका नैन्सी चौधरी को जहरीले सांप ने डस लिया। उसे ईलाज के लिये बिरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी देर रात में मौत हो गई।
इसी प्रकार सतना-प्रयागराज रेलखंड के बीच जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामपुर चौरासी गांव के निकट रेल पटरियों से कल एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बतायी गई है।
एक अन्य हादसे के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र के रेरूआ कला गांव में रघुनाथदीन चौधरी (20) ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के सामने स्थित पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


