तीन वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर आज देर शाम तीन वाहनों की भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर आज देर शाम तीन वाहनों की भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक और पिकअप हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रहे कि कि ट्रक पिकअप से आगे निकलने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ट्रेलर से टकरा गया। इससे तीनों वाहनों में आग लग गई। पिकअप चालक बलवान (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी सुमेरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रावतसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर में सवार दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गयी जबकि एक को निकाल लिया गया। दूसरे ट्रक में सवार मनीराम और नरेश ट्रक से निकलने में सफल हो गए। इन दोनों को मामूली चोटे आई हैं। घटना के बाद इस मार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा। जेसीबी मशीन की सहायता से वाहनों को साईड में करके यातायात सुचारू करवाया गया। ट्रेलर में सवार मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा मौके पर पहुंची।


