जहरीली शराब के सेवन से तीन व्यक्तियों की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा तहसील क्षेत्र में साहीडाड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन पहाड़ी कोरबा आदिवासी समुदाय के तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा तहसील क्षेत्र में साहीडाड़ गांव में जहरीली शराब के सेवन पहाड़ी कोरबा आदिवासी समुदाय के तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल इस गांव में चावल की परंपरागत तरीके से निर्मित देशी शराब को तीखा करने के लिए इन ग्रामीणों ने चावल की शराब में पेड़ की छाल मिलाई थी। इस शराब का सेवन करने के बाद 15 लोगों की हालत बिगड़ गयी। बीहानु राम नामक एक पहाड़ी कोरवा की मौत के बाद पांच लोगों को उपचार के लिए अम्बिकापुर भेजा गया था। वहां आज दो और आदिवासियों की मौत हो गयी।
जशपुर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से तीन पहाडी कोरवाओं की मौत के मामले में तीन अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभावित गांव मे जिला चिकित्सा अधिकारी ने शिविर लगाकर अन्य पीडितों का भी उपचार शुरू कर दिया है। इस गांव में पहुंचकर अधिकारियों की टीम ने चावल और पेड़ की छाल जप्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि शाहीडांढ़ में एक किसान अपनी भूमि पर तालाब का निर्माण करा रहा था। जहरीली शराब से प्रभावित सभी लोग इसी तालाब में मजदूरी कर रहे थे।


