बैंक लोन नहीं चुकाने पर कार छीनने वाले तीन लोग गिरफ्तार
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कार लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कार लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो कार बरामद की है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वो रिकवरी एजेंट है और बैंक से कार लोन लेकर पैसा नहीं चुकाने वालों से कार लिया करते हैं और बैंक में जमा करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों का काम करने का तरीका लूट करने और क्षेत्र में दहशत फैलाने जैसा है जिसके कारण तीनों को कार लूट व क्षेत्र में दहशत फैलाने के आरोप में जेल भेजा गया है।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दुर्गा गोल चक्कर पर पुलिस जांच के दौरान कार सवार तीन लोगों को रोका। तीनों से कार के कागज मांगने पर खुद को बैंक कर्मचारी बताया। पुलिस ने जांच की तो जानकारी मिली कि तीनों ने 21 दिसम्बर में दिल्ली जा रहे रियाजुद्वीन से कार छीन ली थी और पीड़ित ने कार लूट की सूचना डायल 100 पर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार लूट का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इनके पास से दो कार बरामद की है। पुलिस ने गाजियाबाद निवासी उत्तम शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा, राहलु कक्कड़ पुत्र सतीश कुमार व नितिन शर्मा पुत्र सुरेश चन्द निवासी मन्डोली नई दिल्ली को कार लूट के मामले में मामला दर्ज कर दो कार बरामद की है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार लूट और क्षेत्र में दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से इंडिका कार लूटने की सूचना मिली थी। पुलिस को लूट की गई कार की लोकेशन जीपीएस की मदद से पुलिस गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में मिली। पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी है और उन्होंने दो कार जबरन छीनी थी। इसके चलते पुलिस ने आरोपियों पर लूट का केस दर्ज किया था।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि कार लूट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो कार बरामद हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों फाइनेंस की कार जिनका पैसा बैंक में जमा नहीं होता है उनकी कार को रिकवर कर बैंक में जमा करते है लेकिन इनका कार वापस जमा करने का तरीका गलत है। तीनों के खिलाफ कार लूट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


