सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये तीसरे दिन हुए तीन नामांकन
उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये चौथे दिन शुक्रवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं आज तीन और नामांकन पत्रों की बिक्री हुई

नैनीताल। उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये चौथे दिन शुक्रवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं आज तीन और नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस प्रकार अभी तक कुल नौ नामांकन पत्र बिक चुके हैं।
चुनाव अधिकारी राहुल साह ने बताया कि चौथे दिन तीन नामांकन हुए हैं। नामांकन करने वालों में स्वराज पार्टी के शेर सिंह रावत, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के नंद किशोर और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेन्द्र सिंह की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
श्री साह ने बताया कि इसी के साथ ही आज तीन और नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस प्रकार अभी तक कुल नौ नामांकन पत्र जारी हुए हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के प्रत्याशी महेश सिंह जीना की ओर से नामांकन पत्र खरीदा गया है।
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये आगामी 17 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की आकस्मिक मृत्यु के बाद उप चुनाव हो रहे हैं। 30 मार्च नामांकन का अंतिम दिन है। पूरे विधानसभा को 19 सेक्टर एवं चार क्षेत्र में बांटा गया है। उप चुनाव के लिये 95241 मतदाता हैं जिनमें 48682 पुरुष और 46559 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल 911 सर्विस मतदाता हैं।


