लकी ड्रॉ निकलने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन नाइजीरियाई गिफ्तार
लकी ड्रॉ निकलने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन नाइजीरियाई नागरिक कई वर्षों से ठगी कर रहे थे।
नई दिल्ली। लकी ड्रॉ निकलने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन नाइजीरियाई नागरिक सुलेइमन लेवल (62), यूगोचूक्यू यूसिफो उर्फ बाउन ब्रनो (32) व इचाबा लकी इगेले (41) कई वर्षों से ठगी कर रहे थे। वे लोगों से ठगी का रुपया अलग-अलग खातों में मंगाते थे। उन्होंने इसके लिए कुल 15 बैंक खाते खुलवाए थे और रुपए आने के बाद वे उसे अपने परिजनों के खाते में ट्रांसफर कर देते थे।
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के घर से 35 तोले गहने समेत अन्य सामान भी बरामद किया, जो उन्होंने ठगी के रुपए से खरीदे थे। क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति से 55 लाख और आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए की ठगी की थी। इसके अलावा बीते कुछ वर्षोंं में आरोपियों ने कई राज्यों के 500 से अधिक लोगों से 10 से लेकर 50 हजार रुपए ठगे थे।
क्राइम ब्रांच की टीम अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने नकली डॉलर कहां प्रिंट कराए थे और किस तरह से उनका पूरा नेटवर्क चल रहा था। इससे पहले इन ठगों ने भारतीय महिला बंदना चेतरी उर्फ निकी (43) के साथ मिलकर पंजाब के एसबीएस नगर के सरदार कमलजीत सिंह से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
आरोपियों को रोहिणी महानगर दंडाधिकारी विशाल गोगने के समक्ष पेश किया गया था, जहां से सभी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।


