ठगी के आरोप में तीन नाइजीरियन गिरफ्तार
मयूर विहार थाना पुलिस ने ब्लैक डॉलर के नाम पर एक इंजीनियर से लाखों रुपये ठगी करने वाले तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली। मयूर विहार थाना पुलिस ने ब्लैक डॉलर के नाम पर एक इंजीनियर से लाखों रुपये ठगी करने वाले तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अमेरिकी सेना में महिला कमांडर होने की बात कहकर इंजीनियर से ऑनलाइन दोस्ती की और फिर गिफ्ट भेजने के बहाने उससे ऑनलाइन ठगी की।
बाद में गिफ्ट में भेजे गए ब्लैक डॉलर के बहाने इंजीनियर को जोधपुर से दिल्ली बुलाकर उससे ठगी को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जस्टीन लेमची , चीका इजीमोनू और ओए डिकाची के रूप में हुई है।
इनके पास से पुलिस ने 35 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, पांच डोंगल, एक लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, 2 एलईडी, 9 जूते, दो चाकू, ब्रांडेड कपड़े और 1.90 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जोधपुर के रहने वाले पेशे से इंजीनियर सुखाराम ने 24 मार्च को मयूर विहार थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि दो नाइजीरियन ने ब्लैक डॉलर तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले पाउडर के लिए उससे दो लाख रुपये की ठगी की है।
उसके बाद उन्होंने बताया कि आरोपियों ने डेढ़ माह पहले यूएस आर्मी में महिला कमांडर होने की बात कहकर उनसे ऑनलाइन दोस्ती की और फिर गिफ्ट भेजने के बहाने उससे 55.34 लाख ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने तकनीकी जांच कर आरोपियों की पहचान की और फिर छत्तरपुर में छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


