Begin typing your search above and press return to search.
करनाल को मिले तीन नये पुलिस थाने
हरियाणा के करनाल जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तीन नए पुलिस थाने खोले

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तीन नए पुलिस थाने खोले गए हैं जिसके साथ ही जिले में थानों की कुल संख्या बढ़ कर 16 हो गई है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नए थाने निगढू, सेक्टर 32-33 और रामनगर में स्थापित किये गये हैं।
निगदू थाने का उदघाटन पूर्व सैनिक पूरनचंद और हैबदपुर गांव की बेटी सुश्री नेहा ने किया। पूरनचंद ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था।
इसी प्रकार सेक्टर 32-33 थाने का उदघाटन बारहवीं कक्षा में जिले में प्रथम ही सुश्री सलोनी ने तथा रामनगर थाने का उद्घाटन करनाल सिटी के पुलिस उपाधीक्षक बलजिंदर सिंह ने किया।
Next Story


