झारखंड में तीन नये कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164
झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया इलाके में दो नये कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 हो गई

रांची । झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया इलाके में दो नये कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सोमवार देर रात मिली स्वाब सैम्पल जांच रिपोर्ट में पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में दो नये कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। नये मरीज चाकुलिया के पुराना बाजार एवं जुगीपाड़ा बस्ती के रहने वाले हैं। इनमें एक छात्र और एक छात्रा है जो कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता से चाकुलिया आए हैं।
सूत्रों ने बताया कि चाकुलिया में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त इलाके में पहुंची और मरीजों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए जमशेदपुर ले गई। वहीं, गिरिडीह में भी देर रात एक नया मरीज मिला है।
प्रदेश के एकमात्र रेड जोन जिले के शुमार रांची में अब तक 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं । इनमें राजधानी रांची में सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट बन कर उभरे हिंदपीढ़ी इलाके से 74, बेड़ो में पांच, इटकी और रिम्स में तीन-तीन, लोवाडीह में दो के अलावा कांटा टोली, कडरू, कांके, डोरंडा, रेलवे स्टेशन रोड, सेवा सदन अस्पताल और पुदांग में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


