पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
झारखंड के लोहरदगा जिले में पेसरार आउट पोस्ट क्षेत्र के सहेदापात जंगल में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (बल) के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के 3 उग्रवादी मारे गए

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले में पेसरार आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के सहेदापात जंगल में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (बल) के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादी मारे गए।
पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने सूचना मिली थी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सहेदापात जंगल में नक्सली इकट्ठा हुये हैं। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गये जबकि शेष अन्य घने जंगल में भाग गये। उन्होंने बताया कि मारे गये नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।


