बीजापुर मुठभेड़ में तीन से नक्सली ढेर
अभियान में गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए

बीजापुर। बीजापुर जिले में मदपाल के जंगल में आज पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराए।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन शव बरामद हुए हैं।
इसके साथ ही एक 303 राइफल, जिंदा कारतूस और दो भरमार बंदूकें बरामद हुई हैं।
गर्ग ने कहा कि इसके अतिरिक्त पिट्ठू, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, नक्सली साहित्य, वर्दी, गन पॉवडर, खाली खोखे, दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, "थाना मिरतुर के तहत आने वाले मदपाल, बेचापाल एरिया में प्लाटून नंबर 13 लोकल प्लाटून डीव्हीसी चन्द्रन्ना और अन्य सदस्यों की उपस्थित की सूचना पर थाना मिरतुर से डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) बीजापुर का बल नक्सली अभियान पर 18 अक्टूबर को रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है।


