शामली में अवैध असलाह के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड से तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से अवैध तमंचा बरामद किया है।

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड से तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया पुलिस ने सुबह दिल्ली रोड स्थित देशभक्त कन्या इंटर कालेज के पास लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलया। इसी दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भाग खडे हुए। पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड लिया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक तमंचा तथा दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम दीपक, सागर तथा टिंकू बताया । कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस लाॅकडाउन का पालन कराने को लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान सडक पर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।


