टै्रक्टर चलाते मिले तीन नाबालिग
तीन नाबालिग टै्रक्टर चालकों को पकड़कर वाहन मालिकों के विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई किया गया है..........
जांजगीर। तीन नाबालिग टै्रक्टर चालकों को पकड़कर वाहन मालिकों के विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई किया गया है। ज्ञात हो कि मुलमुला थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रश्मीत कौर चावला द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों की निर्देश पर नाबालिग टै्रक्टर चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है और आये दिन ऐसे मामलों में नाबालिग ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज ग्राम अमोरा के सागर तालाब के पास तीन नाबालिग को ट्रैक्टर चलाते हुये देखा गया, तब उन्हें रोककर पकड़ा गया, जिसमें एक चालक सुखनंदन साहू निवासी अमोरा का लड़का है, दूसरा मंगलचंद निर्मलकर अमोरा का लड़का व तीसरा बिलासराम विश्वकर्मा शामिल है।
पकड़े गये नाबालिकों की उम्र 14 वर्ष, 16 वर्ष, 12 वर्ष पाया गया है, वहीं इस मामले में ट्रैक्टर मालिक श्यामलाल साहू, जगदेव प्रसाद साहू, पारस सिंह के विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुये नाबालिग लड़कों को पढ़ाई लिखाई करने के लिए समझाइश पुलिस द्वारा दी गई है।


