Begin typing your search above and press return to search.
एटा में 30 लाख की शराब बरामद दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में आज पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3900 लीटर शराब बरामद की

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में आज पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3900 लीटर शराब बरामद की
पुलिस ने कहा कि एक जानकारी के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने नाकेबंदी कर एक ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर 3870 लीटर शराब बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है।
उन्होने कहा कि इस मामले में दो तस्कर मोहम्मद शानू और मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य आरोपी ताजुद्दीन और मोहम्मद वसीम फरार हो गये।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से ट्रक ,दो फर्जी नंबर प्लेट और पांच फर्जी बिल्टी भी बरामद हुयी है।
पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि शराब हरियाणा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश और बिहार ले जाई जा रही थी।
Next Story


