वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य पकड़ाए
ट्रांस हिंडन वसुंधरा सेक्टर-चार में रविवार सुबह पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन वसुंधरा सेक्टर-चार में रविवार सुबह पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे।
इंदिरापुरम और दिल्ली के थानों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस वसुंधरा सेक्टर-चार में जांच कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। पुलिस को देख बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को धर दबोचा। जांच के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की निकली। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो और मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की।
पकड़े गए आरोपी साहिबाबाद के पसौंडा निवासी जुबैर, बिहार के वैशाली निवासी अजय और हापुड़ निवासी जफरयाब उर्फ सोनू है। तीनों दिल्ली एनसीआर में सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। मास्टर चाबी से खोलते थे लॉक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बाजार में सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी करते थे। इसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल उसे मोटरसाइकिल के बगल में खड़ी कर देते थे।
फिर मोबाइल फोन पर बात करने का बहाने करते हुए मास्टर चाबी से बगल में खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक खोलने का प्रयास करते थे। लॉक खुलने के बाद उसका साथी उस मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता था। बदल देते थे नंबर आरोपियों ने बताया कि वारदात के थोड़ी देर बाद वे चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर बदल देते थे।
इसके बाद उसकी फर्जी आरसी तैयार करते थे। आरसी तैयार होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक तलाश कर उसे 10 से 12 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि अब तक वे 20 से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बेच चुके हैं।


