तीन स्तर की सुरक्षा में नेहरू स्टेडियम में रखी गई हैं इवीएम मशीन
सुरक्षा के लिये सीएपीएफ, एसएएफ तथा पुलिस के बल द्वारा तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है

इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में गत 28 नवम्बर को शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न होने के पश्चात सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वीवीपेट कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच यहां नेहरू स्टेडियम में बनाये गये स्ट्रांग रूम में तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में रखे गये है।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में दी गयी। बैठक में बताया गया कि स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। सुरक्षा के लिये सीएपीएफ, एसएएफ तथा पुलिस के बल द्वारा तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में अपर जिला कलेक्टर श्रीमती निधि निवेदिता ने स्ट्रांग रूम के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार ही सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिये।


