बूट हाउस के कर्मचारी से तीन लाख की ठगी
आज दोपहर किशोर बूट हाऊस के एक कर्मचारी से अज्ञात युवक एक्सिस बैंक से तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गया
बिलासपुर। आज दोपहर किशोर बूट हाऊस के एक कर्मचारी से अज्ञात युवक एक्सिस बैंक से तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि दुकान संचालक ने रोज की तरह अपने कर्मचारी को 3 लाख रूपए देकर बैंक में पैसा जमा कराने के लिए भेजा था। युवक बैंक के अंदर जाकर काउंटर में पैसा भी जमा कर दिया। उसी वक्त आरोपी उसके पास पहुंचा और दुकान मालिक का नाम लेते हुए बैंक में 10 लाख रूपए जमा करने की बात कही। कर्मचारी ने बैंक के काउंटर से जमा पैसा वापस ले लिया और उस रूपए को आरोपी के हाथ में दे दिया। थोड़ी देर बाद आरोपी तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गया। काफी समय तक जब आरोपी नहीं दिखा तब पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी।
दुकान संचालक एक्सिस बैंक पहुंचकर कर्मचारी से आरोपी के बारे में पूछताछ करते रहे इस घटना का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि 3 लाख की कर्मचारी से ठगी करने की बात दोपहर तक पुलिस को नहीं बताई। इस दौरान आरोपी रूपए लेकर फरार हो चुका था। दोपहर दो बजे के बाद ठगी की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को मिली उसके बाद पुलिस की टीम एक्सिस बैंक पहुंचकर आरोपी की पहचान करने के बाद शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर आईपीएस शलभ सिन्हा थानेदारों के अलावा सायबर सेल की टीम के साथ बस स्टैण्ड रेल्वे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर आरोपी को पकड़ने के लिए देर रात तक दबिश देते रहे। वहीं पुलिस पीड़ित कर्मचारी से पूछताछ करने में लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि दूरसंचार विभाग के सामने स्थित किशोर फुट विहार के संचालक ने आज दोपहर 12 बजे के लगभग अपने कर्मचारी गणेश यादव को तीन लाख रूपए देकर उसे जमा करने के लिए पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित एक्सिस बैंक भेजा। कर्मचारी गणेश रूपए लेकर बैंक पहुंच गया और बैंक के काउंटर में रूपए भी जमा कर दिया। इसी दौरान एक अज्ञात आरोपी युवक बैंक पहुंच गया और गणेश से कहा कि दुकान मालिक ने उसे भेजा है तीन लाख नहीं 10 लाख रूपए बैंक में जमा करना है। कर्मचारी गणेश ने तत्काल काउंटर से तीन लाख रूपए वापस ले लिया और आरोपी को दे दिया।
एसएपी श्री चंद्राकर ने बताया कि आरोपी ने कर्मचारी को बैंक की लिफ्ट में चढ़ाकर उसे ऊपर की तरफ भेज दिया और उसके बाद तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गया। ठगी की जानकारी मिलते ही वे आला अधिकारियों एवं जवानों के साथ एक्सिस बैंक पहुंचकर सीसी टीवी का फुटेज निकलवाने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के चारों तरफ नाकाबंदी करते हुए बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास करते रहे लेकिन देर रात तक आरोपी का पता नहीं चल पाया था। एएसपी श्री चंद्राकर ने बताया कि किशोर फुट विहार के कर्मचारी ने जिस आरोपी को रूपए दिया था वह सीसी कैमरा में उससे हाथ मिलाते दिखाई दे रहा है। कोतवाली पुलिस कर्मचारी गणेश यादव से पूछताछ करने में लगी हुई है।


