ट्रैक्टर फंसने से जेवर रबूपुरा रोड पर लगा तीन किमी लम्बा जाम
दयानतपुर के समीप रजवाहे पर ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने से जेवर रबूपुरा मार्ग पर षनिवार षाम को करीब तीन किमी लम्बा जाम लग गया

जेवर। दयानतपुर के समीप रजवाहे पर ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने से जेवर रबूपुरा मार्ग पर शनिवार षाम को करीब तीन किमी लम्बा जाम लग गया। ट्रैक्टर को हटाने के बाद जाम खुल सका। इस बीच करीब एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे।
जेवर रबूपुरा रोड पर दयानतपुर गांव के समीप करीब दो किमी वाहनों को रजवाहे की पटरी से होकर गुजरना पड़ता है। पटरी के पास से ही एयरपोर्ट की वाउंड्ी वाल का निर्माण किया गया है।
निर्माणाधीन एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण की वहज से जेवर बुलन्दषहर मार्ग बंद हो चुका है तथा वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बुलन्दषहर व सिकन्द्राबाद की ओर आने जाने वाले वाहनों को जहांगीरपुर व रबूपुरा होकर गुजरना पड़ता है।
जहांगीरपुर की तरफ से जाने में करीब दस किमी की दूरी अतिरिक्त होने की वजह से ज्यादातर वाहन जेवर रबूपुरा मार्ग से बुलन्दषहर व सिकन्द्राबाद आदि के लिये आते जाते हैं। रबूपुरा मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से भारी वाहनों को मार्ग से गुजरना परेषानी भरा रहता है।
शनिवार षाम को रजवाहे की पटरी पर ईट से भरा ट्ेक्टर ट्ॉली फंसने से मार्ग के दोनों ओर करीब तीन किमी लम्बा जाम लग गया। जिससे वाहन चालकों को करीब एक घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा।


