पलामू में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 2 घायल
झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए

डालटनगंज। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छतरपुर की ओर से एक टेलर भारी भरकम आईबीम लेकर हरिहरगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान ढाब गांव के समीप टेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क से गुजर रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए । टेलर भी सड़क किनारे स्थित गणेश यादव के घर में घुस गया। इस दौरान टेलर में लोड आईबीम, चालक और सह चालक के केबिन में घुस गया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तुर्काडीह निवासी धर्मेंद्र भुइयां (23) की भी मौके पर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार एक अन्य दंपति धनंजय भुइयां और जयंती देवी को इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद धनंजय और उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया गया है।


