दुमका में सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत, 5 घायल
झारखंड में दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नवजात सहित पांच अन्य घायल हो गए

दुमका। झारखंड में दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नवजात सहित पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी लक्ष्मण देहरी आज बोलेरो से अपनी पत्नी मीणा देवी, मां लखी महारानी, एक नवजात शिशु और सात माह के सैमुअल के साथ घर लौट रहे थे। इसी क्रम में काठीकुंड और गोपीकांदर थाना क्षेत्र की सीमा पर अवस्थित दलाही अमतल्ला गांव के निकट गोपीकांदर की ओर से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मीणा देवी और चालक की मौत हो गई जबकि बोलेरो पर सवार अन्य चार घायल हो गये। सभी घायलों को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत चालक की पहचान मुफ्सिल थाना क्षेत्र के मकरो गांव निवासी कमलेश कुमार के रूप में हुई है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो के निकट ट्रक से कुचल जाने से मोटरसाईकिल सवार गोविन्द साह की मौत हो गयी जबकि बैकुंठ साह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय गोविंद साह अपने गांव के बैकुठ साह नामक एक अन्य युवक के साथ अपनी मोटर साईकिल से बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद किसी काम से दुमका आ रहा था। इस बीच दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोटरसाईकिल में ठोकर मार दी, जिससे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गयी और बैकुंठ साह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल का दुमका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।


