Begin typing your search above and press return to search.
तीन स्थानों पर तीन दुर्घटनाओं में तीन की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओछापुरा थाना क्षेत्र के ओछा गांव के तालाब पर सोमवार शाम दो भाई कृष्णा (6) व आदल नहा रहे थे। तभी कृष्णा की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
वीरपुर थाना क्षेत्र के हारकुई में कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद सदस्य नरेश रावत की बेटी ममता (19) को कल दिन में उसके ससुराल में सोते वक्त सांप ने काट लिया। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
विजयपुर थाना क्षेत्र के सुनवईं गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार नारायण राठौर (34) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
Next Story


