मिसाइल हमले से सऊदी अरब में तीन की मौत
यमन से होती विद्रोहियों की सउदी अरब पर छोड़ी गयी मिसाइल से तीन नागरिकों की मौत हो गयी। सउदी के सरकारी अल-खबरिया टीवी ने शनिवार रात यह जानकारी दी

रियाद । यमन से होती विद्रोहियों की सउदी अरब पर छोड़ी गयी मिसाइल से तीन नागरिकों की मौत हो गयी। सउदी के सरकारी अल-खबरिया टीवी ने शनिवार रात यह जानकारी दी।
इस मिसाइल हमले से सउदी के दक्षिण हिस्से में स्थित जिजान प्रांत में तीन नागरिकों की मौत हो गयी। अमेरिका समर्थित सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा है कि जो कोई भी उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करेगा, वह उसके खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगा।
ईरान समर्थित विद्रोही समूह होती का यमन की राजधानी सना समेत ज्यादातर हिस्सों पर नियंत्रण है। होती विद्रोहियों ने हाल के महीनों में सउदी पर कई बार मिसाइलें दागी है जो यमन में तीन वर्ष से जारी सउदी अरब और ईरान के छद्म युद्ध का ही एक हिस्सा है।
अमेरिका समर्थित सउदी नेतृत्व की गठबंधन सेनाएं यमन के रियाद में निर्वासित राष्ट्रपति अब्द राबू मंसूर अल-हादी की सरकार की ओर से होती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही हैं।


