सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज तड़के सड़क परिवहन निगम की बस और कार की हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गये

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज तड़के सड़क परिवहन निगम की बस और कार की हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पड़खचे उड़ गये और उसमें फंसे लोगों और शवों को कार काटकर निकालना पड़ा।
पुलिस के अनुसार मेरठ के कस्बा मवाना के आमेड़ा आदिपुर निवासी हरपाल के पुत्र विक्की की बारात मेरठ हापुड़ रोड पर स्थित खरखैदा क्षेत्र के गांव अकेली में कल रात आई थी। आज तड़के शादी में शामिल होने के बाद विक्की के दोस्त कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
मेरठ शहर के करीब पांच किलोमीटर दूर लोहिया फार्म हाउस के निकट कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान दूसरी ओर से तेज गति से आ रही सड़क परिवहन निगम की बस ने कार को टक्कर मार दी। कार दो भागों में टूट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां एकत्र हो गये लोगों की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को निकाला लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है


