ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुई दुर्घटना में तीन की मौत
मरने वालों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डर शामिल

ग्रेटर नोएडा। बागपत से बुलंदशहर लौट रहे तीन दोस्तों की कार गौतमबुद्धनगर क्षेत्र स्थित इस्टर्न पेरीफेरल पर पलट गई। पुलिस ने कार सवार घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में स्टेट और नेशनल लेवल पर बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभाग करने वाले बाडी बिल्डर भी शामिल है।
रविवार की सुबह करीब तीन बजे जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी की भील पुलिस चैकी को सूचना मिली कि दादरी मोड से पहले एक क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस ने तीनों घायलों को दादरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
तीनों की पहचान संजीव पुत्र लाचारी सिंह निवासी गांव शाहपानी सिकंदराबाद हाल निवासी यमुनापुरम नगर कोतवाली, हनी तेवतिया पुत्र संजीव कुमार निवासी बिजलीपुर खेरा सांदा फरीदपुर खुर्जा देहात तथा प्रखर पंडित पुत्र राजीव शर्मा निवासी शीतल गंज नगर कोतवाली के रूप में हुई।
संजीव, हनी तेवतिया और प्रखर पंडित तीनों दोस्त थे और प्रापर्टी डीलर थे। रविवार की सुबह करीब एक बजे तीनों क्रेटा कार से बुलंदशहर के लिए निकले थे। दादरी थाना क्षेत्र में क्रेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भील पुलिस चैकी इंचार्ज ने बताया कि क्रेटा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिसके बाद कार पलट गई और तीनों युवकों की मौत हो गई है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


