तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने दुकानों एवं गोदामों से ट्रकों के टायर चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने दुकानों एवं गोदामों से ट्रकों के टायर चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
एनईबी थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर शोरूम के मालिक विशंभर दयाल ने 20 मार्च को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें अज्ञात बदमाश उसके शोरूम के अंडर ग्राउंड का ताला तोड़कर करीब 55 ट्रक टायर एवं अन्य लोहे का कबाड़ी सामान चोरी करके ले गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश का है जो टायरों के गोदाम और दुकानों की रैकी कर उनके चौकीदारों को प्रलोभन देकर इस वारदात को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में चंदा वसीम एवं मुस्ताक निवासी बरेली एवं दीपक पीलीभीत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मुख्य सरगना बाबू बद्री , जावेद और कफील फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चोर माल ट्रकों में भरकर ले जाते थे और इसका निस्तारण उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी दीपक अग्रवाल को कम दामों में बेच कर करते थे।
उन्होंने बताया कि यह शोरूम के आगे अपने ट्रकों को खड़ा कर देते थे जिससे आने जाने वालों को शक नहीं होता था और शोरूम का ताला तोड़कर उसमें आसानी से माल भर कर फरार हो जाते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस गैंग ने बीकानेर, अजमेर, पाली, दौसा एवं गुजरात और मध्यप्रदेश में वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।


