अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला समेत तीन घायल
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर बीटा-दो में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर बीटा-दो में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान करंट लगने और गिरने से महिला समेत तीन दुकानदार घायल हो गए। घायल होने पर दुकानदारों ने अभियान का विरोध किया। बावजूद इसके बाद प्राधिकरण ने अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे डिस्प्ले बोर्ड को हटा दिया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा-दो मार्केट में नियम के विपरीत लगे डिस्पले बोर्ड को हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। दुकानदारों को खुद डिस्पले बोर्ड हटाने के लिए कहा था। नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने बोर्ड नहीं हटाया। शुक्रवार को प्राधिकरण टीम मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से लगे डिस्पले बोर्ड को हटाना शुरू किया। बोर्ड हटाने के दौरान करंट लगने से एक दुकानदार घायल हो गए।
एक महिला समेत दो दुकानदार गिरने से घायल हो गए। घायल होने पर दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद भी प्राधिकरण टीम ने पुलिस बल लगाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखा।


