लूट के आरोप में दो अफगानी नागरिकों सहित तीन गिरफ्तार
कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने आभूषण के शोरूम से एक करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट के आरोप में अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट में शामिल दो अफगान नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया

मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने आभूषण के शोरूम से एक करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट के आरोप में अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट में शामिल दो अफगान नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान कासरगोड जिले के मुहथासियु सी एम (39) तथा अफगानिस्तान के वली मोहम्मद सफी (45) और मोहम्मद अजीम खुर्रम (25) के रूप में की गयी है।
शहर की एक अदालत ने विस्तृत जांच करने के लिए आरोपियों को 08 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मंगलुरु पुलिस आयुक्त पी. एस. हर्षा ने मीडिया से बताया कि अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट ने बहुत ही सुनियोजित तरीके से इस योजना को अंजाम दिया है और एक करोड़ रुपये के आभूषण लूटे हैं।
कासरगोड और मुबई में छापों के बाद पुलिस ने 90 लाख रुपये के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि तीन और फरार संदिग्धों की तलाश जारी है।


