हत्या के आरोप में प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि दो बच्चों की मां सीमा उर्फ निक्की का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था और वह पिछले छह माह से अपने भाई के पास इंदिरा कालोनी में रह रही थी।
इस दौरान सीमा के पड़ोस में रहने वाले आतिश से प्रेम संबंध हो गए थे। एक रात निक्की के भाई मांगा ने दोनाे को
आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
पिछली 24 सितंबर को मांगा ने निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फ्रिज में रख दिया। अगले दिन उसपे अपने दो साथियों भोला और शिवकुमार के साथ शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
पुलिस ने 26 सितंबर को शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आतिश की गला दबाकर जान से मारने की रिपोर्ट आने पर जांच शुरू की गयी।
उन्होने बताया कि शक के आधार पर निक्की से पूछताछ की गयी जिसके बाद हत्या के कारण की कडी मिलती चली गयी।
शव को रेलवे लाइन पर फेंकने में सहायता के आरोप में शिव और भोला को भी गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का मुख्य आरोपी मांगा अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


