Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य विभाग में तीन सौ करोड़ का घोटाला

आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक साथ तीन आरोप जड़े हैं

स्वास्थ्य विभाग में तीन सौ करोड़ का घोटाला
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक साथ तीन आरोप जड़े हैं। कपिल मिश्रा ने इस बार सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 300 करोड़ के घोटाले हुए हैं और इसमें दवा खरीद, एंबुलेंस खरीद के साथ साथ जनता की जान से खिलवाड़ का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तबादला व नियुक्ति में भी पैसे का फायदा पहुंचाया गया और इसका सीधा लाभ अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और तरुण सीम को पहुंचा है।

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए सवाल किया यदि स्वास्थ्य विभाग में घोटाला नहीं हुआ तो अस्पतालों में आज दवाइयां क्यों नहीं हैं? जिन दवाइयों की अस्पताल को जरूरत नहीं थी वो दवाइयां खरीद कर रख ली गईं। श्री मिश्रा ने कहा कि वह इस घोटाले के सभी सबूतों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के कहने पर अरविंद केजरीवाल ने सारे अस्पतालों के दवा खरीदने के अधिकारों को खत्म कर दिए, स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक की वित्तीय शक्ति को 100 करोड़ कर दिया और निदेशक तरुण सीम को बना दिया।

फिर डेेंगू और चिकनगुनिया के नाम पर मुख्यमंत्री की ओर से दबाव देकर छह महीने की दवाइयां एडवांस खरीद की गई फिर तरुण सीम ने अस्पतालों को दबाव डालकर दवा ले जाने को कहा साथ ही अस्पतालों के ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सत्येन्द्र जैन के कहने पर यह सब किया जाता रहा। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में जरूरत से ज्यादा दवाइयां खरीदे जाने के बावजूद मरीजों को किल्लत महसूस हो रही है। कपिल ने एम्बुलेंस खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने 100 एंबुलेंस खरीदी।

एक एम्बुलेंस का दाम करीब 23 लाख रुपए बताया जबकि सरकार ने एक कंपनी को हर एक एम्बुलेंस के लिए करीब नौ लाख रुपए दिए और 2.50 लाख रुपये के उपकरण उस एम्बुलेंस में लगाए इस हिसाब से सरकार ने एम्बुलेंस के नाम पर करीब 120 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। केजरीवाल, तरुण सीम और सत्येंद्र जैन पर उन्होंने तीसरा आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नियम-कानून तोड़कर 30 एमएस की नियुक्ति सत्येंद्र जैन ने की और जूनियरों को एमएस का पद दिया गया और इसमें उपराज्यपाल के सीधे हस्तक्षेप की जरूरत है।

उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के भीतर जानबूझकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है ताकि केजरीवाल को आरोपों से बचाया जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it