झारखंड में कोरोना की चपेट में तीन स्वास्थ्यकर्मी, संक्रमितों की संख्या 82
झारखंड में कोरोना हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके की महिला का प्रसव कराने वाली तीन नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से जहां राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 की चपेट में आने का सिलसिला शुरू हो गया

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके की महिला का प्रसव कराने वाली तीन नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से जहां राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 की चपेट में आने का सिलसिला शुरू हो गया है वहीं, एक दिन में 15 नये मामलों के सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।
आधिकारिक सू्त्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के आज 15 और मामले सामने आए हैं। इनमें हिंदपीढ़ी की महिला का प्रसव कराने वाली तीन नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राज्य का यह पहला मामला है, जब किसी मेडिकल टीम के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन नर्सों के अलावा 12 अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाली तीनों नर्स शहर के सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। नर्स के अलावा 12 अन्य संक्रमित मरीजों में दो कांटा टोली के पास लोवाडीह, आठ मरीज हिंदपीढ़ी के जबकि दो गढ़वा जिले के हैं।
सूत्रों ने बताया कि रेड जोन में शामिल रांची जिले में अब तक 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें राजधानी रांची में हॉट स्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी इलाके से 50, कांटा टोली में एक और लोवाडीह और बेड़ो में दो-दो पॉजिटिव मिले हैं। अबतक रांची जिले में दो विदेशी नागरिक समेत कुल 55, बोकारो में दस, हजारीबाग में तीन, पलामू में तीन, सिमडेगा में दो, धनबाद में दो, देवघर में दो, कोडरमा में एक, गिरिडीह में एक और गढ़वा में तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। राज्य में 82 कोरोना के पॉजिटिव केस में 68 एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत 09 अप्रैल को बोकारो जेनरल अस्पताल में हुई थी। मृतक बोकारो जिले में गोमिया प्रखंड के सड़म का रहने वाला था और उसकी उम्र 70 वर्ष थी। इसके बाद 12 अप्रैल को राज्य के दूसरे पॉजिटिव मरीज की मौत रिम्स में हुई। मृतक हिंदपीढ़ी का रहने वाला था और उसकी उम्र 56 वर्ष थी। वहीं, 21 अप्रैल को रिम्स में एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई।


