Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीन आप विधायकों पर छेड़छाड़ के आरोप में हुई एफआईआर, महिला विधायकों ने किया पलटवार

दिल्ली में विधानसभा में अपने साथ मारपीट, बदतमीजी, अमर्यादित व्यवहार, छेडख़ानी, धक्का मुक्की व अपमानित किए जाने के आरोपों में सिमरन नाम की महिला ने दिल्ली के तीन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है

तीन आप विधायकों पर छेड़छाड़ के आरोप में हुई एफआईआर, महिला विधायकों ने किया पलटवार
X

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा में अपने साथ मारपीट, बदतमीजी, अमर्यादित व्यवहार, छेडख़ानी, धक्का मुक्की व अपमानित किए जाने के आरोपों में सिमरन नाम की महिला ने दिल्ली के तीन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।

महिला का तर्क है कि वह जब विधानसभा गई थी तभी विधानसभा की मेन बिल्डिंग के अंदर से एक भीड़ जोर-जोर से आवाज देते हुए बाहर निकली। उसी भीड़ में से तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह अचानक दौड़ते हुए आये, मुझे देखते ही बोले कि यहीं वो लड़की है जिसने संजय सिंह पर केस किया है, पकड़ो, मारो। उनके साथ ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान भी थे।

सिमरन ने शिकायत में कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मुझे जबरदस्ती अंदर ले जाने लगे व मेरे विरोध के बावजूद मेरे साथ मारपीट की जबरदस्ती विधानसभा की मेन बिल्डिंग के अंदर खींच कर ले जाया गया व एक कमरे में बंद कर दिया गया। कमरे में दो अन्य लोगो को बेरहमी से पीटा जा रहा था इसी बीच मे विधायक अमानतुल्ला ने बदनीयती के साथ मेरे सीने पर हाथ मार और मुझे नीचे गिरा दिया। गिरते ही विधायक जरनैल सिंह ने मेरे पेट पर लातें मारी और घूंसे भी मारे। जब मैं किसी तरह उठी तब वहां विधायक सोमनाथ भारती भी आ गए, उन्होंने भी भद्दी-भद्दी गालियां दी। मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, किसी ने मेरी मदद नहीं की। माहौल तब शांत हुआ जब वहां पुलिस और डॉक्टर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टरों ने मेरी जांच की और अस्पताल में लेकर गए।

इसके बाद ही विधायक अमानतुल्ला खान, जरनैल सिंह और सोमनाथ भारती पर मामला दर्ज किया गया।

हालांकि पूरे मामले में आप महिला विधायकों ने तीनों विधायकों के पक्ष में भावना गौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि महिला आदतन छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज करवाती है। उन्होंने आरोप लगाया किमहिला को नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय से सिफारिश के बाद विधानसभा में प्रवेश मिला था। दूसरे दिन उसने विधायक कपिल मिश्रा की कार से प्रवेश किया और आप विधायकों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस महिला पर अनाधिकारिक रुप से विधानसभा गैलरी में घुसने और गाली-गलौच करने के लिए विशेषाधिकार समिति को मामला सौंपा था।

सिमरन के खिलाफ आप की महिला विधायक ने पिछले मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि उपचुनाव से पूर्व उसने आप नेता संजय सिंह पर हमला किया, महिला का मकान मालिक के साथ विवाद चल रहा है, वहीं एक अन्य मामले में भी 191/13 एफआईआर दर्ज है।

आप विधायक अल्का लांबा ने माना कि कमरे में उसे बिठाया गया लेकिन तीन महिला पुलिसकर्मियों व पांच महिला विधायकों के बीच सुरक्षित थी। पूरे मामले को भाजपा साजिश बताते हुए महिला विधायकों ने विजेंद्र गुप्ता पर हमला किया तो विजेंद्र गुप्ता ने जवाब में कहा कि सिमरन मामले में आप के विधायकों के विरूद्ध एफ आईआर से आम आदमी पार्टी का महिला विरोधी चेहरा बेनाकब हो गया व कुछ विधायकों को गुंडागर्दी की छूट सामने आ गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it