दिल्ली कूच करेंगे नोएडा के तीन किसानों के संगठन
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि यदि किसी ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो चिल्ला बार्डर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यहां भी धरना शुरू किया जाएगा।

नई दिल्ली। मांगों को लेकर करीब 60 दिन से धरने पर बैठे किसान दिल्ली कूच करेंगे। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटरनोएडा में अंसल बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे जय जवान जय किसान संगठन के किसान, ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा, एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में धरना जारी है।
ये सभी एकजुट होकर आज संसद भवन का घेराव करेंगे साथ ही वहीं धरना भी देंगे।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि यदि किसी ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो चिल्ला बार्डर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यहां भी धरना शुरू किया जाएगा।
खलीफा ने कहा कि हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग धरने में उपस्थित रहेंगे और संसद भवन में बैठे नीति कारों से पूछा जाएगा कि किसान तो रोड पर बैठे हुए हैं आप किसके लिए नीति बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत पीड़ा सहन कर ली है।
अब आर पार की लड़ाई हो जानी चाहिए। अपनी तरफ से कोई कमी नहीं करेंगे। ठोस कदम उठाया जा रहा है। यहां से लेकर एनटीपीसी और ग्रेटर नोएडा तक पीड़ित है।


