मध्यप्रदेश में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल अलीराजपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की सोते समय हत्या

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासीबहुल अलीराजपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की सोते समय हत्या का मामला सामने आने के बाद हड़कंप गई।
सोण्डवा थाना क्षेत्र के गांव भोरणा के तालाब फलिया में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटे की सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात धारदार हथियार और बंदूक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्वत ने कहा कि तालाब फलिया निवासी लटू व उसकी पत्नी हजरी की हमलावरों ने कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। वहीं उनके लड़के धर्मेंद्र वास्केल को हमलावरों ने गोली मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे विक्रम की रिपोर्ट पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीड़ित परिवार के रिश्तेदार हैं। पूर मामले के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।


