सीवर की सफाई के वक्त तीन कर्मचारियों की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला में नोएडा के सेक्टर 110 की बीडीएस मार्केट में आज सीवर टैंक सफाई के लिए उतरे तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला में नोएडा के सेक्टर 110 की बीडीएस मार्केट में आज सीवर टैंक सफाई के लिए उतरे तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई।
मृतक तीनों कर्मचारी ठेकेदारी पर सुपरवाइजर सोमवीर सिंह के साथ काम कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने तीनों सफाई कर्मियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की अबतक पहचान नहीं की जा सकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के अधिकारियों को बीते कुछ दिनों से सेक्टर 110 के बीडीएस मार्केट में सीवर जाम होने के कारण जलभराव की समस्या के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थानीय सफाई निरीक्षक सोमवीर सिंह को मार्केट की सीवर लाइन और टैंक साफ कराने की जिम्मेदारी दी गई।
शाम करीब चार बजे सोमवीर सिंह अपने साथ ठेकेदारी पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गया।
सफाई के लिए पहले एक कर्मचारी टैंक में उतरा जो काफी देर बाद भी बाहर वापस नहीं आया। इसके बाद सोमवीर सिंह के निर्देश पर दो और सफाई कर्मचारी भी टैंक में उतरे जो लौट कर नहीं आए।
तीनों लोगों के सीवर टैंक से बाहर नहीं निकलने के बाद सफाई निरीक्षक ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों कर्मचारियों को किसी तरह टैंक से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल में जमा है लोगों का आरोप है की सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा इंतजाम किए टैंक में उतार दिया जाता है जिसके कारण इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं।


