सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ के मड़ियांव निवासी रियाज अहमद बगैर नंबर की मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी खुशबू, बहन नाजनीन एवं भांजी सुम्मा को लेकर अपनी ससुराल फैजाबाद के कुमारगंज जा रहा था।
इस दौरान फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के कस्बा कोटवा पर उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खडे ट्रक से टकरा गई। हादसे में रियाज एवं उसकी भांजी सुम्मा (08) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन नाजनीन (35) और पत्नी खुशबू(23) गम्भीर रुप से घायल हो गयी।
घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान नाजनीन की मृत्यु हो गई जबकि खुशबू का अस्पताल में उपचार जारी है। परिजनों के अनुसार रियाज अहमद अपनी बहन एवं भांजी को लेकर नरौली छोडकर अपनी ससुराल देवगांव जाने के लिए घर से निकला था।
रियाज मूल रूप से गनौली फैजाबाद का निवासी है जो काफी दिनों से लखनऊ में रह रहा था।


