दीवार गिरने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे में जर्जर भवर की दीवार ढहने से एक मदरसा छात्र समेत तीन युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे में जर्जर भवन की दीवार ढहने से एक मदरसा छात्र समेत तीन युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्यासागर मिश्रा ने आज यहां बताया कि कल देर रात दारूल उलूम के स्वामित्व वाले सैकडों साल पुराने भवन की दीवार सड़क की ओर गिर गयी जिसकी चपेट में आकर मणिपुर निवासी गुजरात के मदरसा छात्र ओसामा (22) के अलावा मौहल्ला टपरी निवासी मौहम्मद असद कुरैशी(25) और लईक कुरैशी (18) की मलबे में दबने से मौत हो गई।
इस हादसे में मौहम्मद अनस समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम राम विलास यादव पालिका कर्मियों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
श्री यादव ने बताया कि दीवार सडक और सामने की दुकानों एवं हारून काजमी के गेस्ट हाउस पर गिरी। उधर से गुजर रहे आठ नौ लोग उसके मलबे की चपेट में आ गये। छह लोग मलबे में दब गये। बारिश होने और बिजली गुल रहने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आयी।
मणिपुर निवासी गुजरात का मदरसा छात्र ओसामा ईद उल अजहा के देवबन्द दारूल उलूम में पढ रहे अपने साथी से ईद मिलने आया हुआ था।
दीवार गिरने से दारूल उलूम की यह महत्वपूर्ण सडक सुबह छह बजे तक आवाजाही के लिए बन्द हो गई और पानी की आपूर्ति भी ठप्प हो गई।
एसडीएम ने बताया कि पीडित लोगो को उनका आवेदन मिलने पर क्षतिपूर्ति की जायेगी। पीडितों की तहरीर पर दीवार गिरने के जिम्मेदारान के खिलाफ देवबन्द कोतवाली में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


