सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु
गुजरात में पंचमहाल जिले के शहेरा क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु

गोधरा। गुजरात में पंचमहाल जिले के शहेरा क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि आज तड़के शहेरा-लूणावाणा रोड पर सैंकड़ों पदयात्री अंबाजी की ओर मां अंबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान शहेरा गांव के निकट तीन श्रद्धालु एक बेकाबू कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कार चालक वडोदरा से लूणावाणा की ओर जा रहा था। उसे पकड़ लिया गया है।
मृतकों की पहचान दाहोद के भूत पगला निवासी अश्विन के. बारिया (27), शैलेष एस. बारिया (25) और चुंदडी निवासी कमलेशभाई आर. पटेल (19) के रूप में हुयी है।
उल्लेखनीय है कि यात्राधाम अंबाजी में आठ से 14 सितंबर तक भादो पूर्णिमा पर लगने वाले मेले और मां अंबा के दर्शनों के लिए राज्यभर से लाखों पदयात्री अंबाजी पहुंचते हैं।


