हिरण का शिकार करने वाले 3 गिरफ्तार
मादा हिरण का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है

धमतरी। मादा हिरण का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कार से मृत हालात में बोरी में भरकर हिरण को लें जाया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रॉबिन पिता राजनलाल उम्र 32 निवासी अरिहंत विहार कॉलोनी धमतरी, प्रणय पिता सीबी बचन उम्र 35 निवासी 134 डीबी नगर रायपुर जो हाल में रुद्री में निवासरत है व विनीत पिता डब्ल्यू जी विक्टर उम्र 52 निवासी नेहरु गार्डन धमतरी के पास जो कि रात में शिकार करने कार क्रमांक सीजी 05 एबी 2656 में सवार होकर विश्राम पुरी के जंगल पहुंचे, तीनो शिकारियों के पास बंदुक भी थी। जिससे उन्होने एक मादा हिरण का शिकार किया।
उसके पश्चात उसे बोरी में भरकर गाड़ी की डिक्की में रखकर धमतरी आ रहे थे। लेकिन मुखबीर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अम्बेडकर चौक के पास वाहन को रुकवाकर तलासी ली गई तो आरोपियों के पास से लोडेड शिकारी बंदुक व हिरण का शव बरामद हुआ जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 379 आईपीसी व वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 39, 48, 49, 51 व आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे।
समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर बारिकी से पूछताछ की जा रही थी।


