बुलन्दशहर में सड़क दुर्घटना में डाक्टर समेत 3 मरे
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक डाक्टर समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक डाक्टर समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हापुड़ निवासी डा. तरुण शर्मा की गुलावठी में क्लीनिक है और वह कल रात मोटरसाइकिल से बुलन्दशहर लौट रहे थे।
बुलन्दशहर-मेरठ मार्ग पर ग्राम कुड़बल बनारस के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से डा0 शर्मा को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना गुलावठी क्षेत्र में बुलन्दशहर-गुलावठी मार्ग पर मिट्ठेपुर के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। युवक की शिनाख्त डीएम कालोनी निवासी हंसराज(27) के रुप में की गई।
मृतक मोटरसाइकिल से हापुड़ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इसके अलावा एक अन्य घटना बुलन्दशहर से खुर्जा की ओर जाने वाले मार्ग पर अग्रवाल फाटक के पास हुई जहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार खुर्जा नगर निवासी इरफान (26) हाथ से खींचने वाली ठेली को लेकर धरपा की ओर से खुर्जा जा रहा था। तभी बुलन्दशहर एक ट्रक ने ठेले में टक्कर मार दी, जिससे इरफान ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।
ठेले के साथ चल रहा उसका साथी उस्मान भी घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।


